Sunday, January 31, 2016

COUNTLESS CHAIN OF TAXES IN INDIA. ..

#IndianTaxSystem

WHERE DOES THIS MONEY GO?

You would be shocked to learns there is literally where we are not paying the tax.

↗TAX STRUCTURE IN INDIA
➿➿➿➿➿➿➿

1) What r u doing?
Ans. : Business
Tax : PAY PROFESSIONAL TAX!

2) What r u doing in Business?
Ans. : Selling the Goods.
Tax : PAY SALES TAX!

3) From where r u getting Goods?
Ans. : From other Area / State / Abroad.
Tax : PAY CENTRAL SALES TAX, CUSTOM DUTY & OCTROI AND NOW LBT & LPT!

4) What r u getting in Selling Goods?
Ans. : Profit
Tax : PAY INCOME TAX!

How do you distribute profit ?
Ans. : By way of dividend
Tax : Pay DIVIDEND DISTRIBUTION TAX!

5) Where r u Manufacturing the Goods?
Ans. : Factory
Tax : PAY EXCISE DUTY!

6) Do u have Office / Warehouse / Factory?
Ans. : Yes
Tax : PAY MUNICIPAL & FIRE TAX!

7) Do you have Staff?
Ans. : Yes
Tax : PAY STAFFS PROFESSIONAL TAX!

8) Doing business in Millions?
Ans. : Yes
Tax : PAY TURNOVER TAX!
Ans. : No
Tax : Then pay MINIMUM ALTERNATE TAX (MAT)

9) R u taking out over 25,000 Cash from Bank?
Ans. : Yes, for Salary
Tax : PAY CASH HANDLING TAX!

10) Where r u lodging your client?
Ans. : Hotel
Tax : PAY LUXURY TAX!

11) R u going Out of Station for Business?
Ans. : Yes
Tax : PAY FRINGE BENEFIT TAX!

12) Hav u taken or given any Service/s?
Ans. : Yes
Tax : PAY SERVICE TAX!

13) How come u got such a Big Amount?
Ans. : Gift on Birthday
Tax : PAY GIFT TAX!

14) Do u have any Wealth?
Ans. : Yes
Tax : PAY WEALTH TAX!

15) To reduce tension, for entertainment, where are you going?
Ans. : Cinema or Resort
Tax : PAY ENTERTAINMENT TAX!

16) Hav u purchased House?
Ans. : Yes
Tax : PAY STAMP DUTY & REGISTRATION FEE!

17) How u Travel?
Ans: Bus
Tax : PAY SURCHARGE!

18) Any Additional Tax?
Ans. : Yes
Tax : PAY EDUCATION CESS, SECONDARY & HIGHER EDUCATION CESS & SURCHARGE ON ALL THE CENTRAL GOVT. TAXES !!!

 19) Delayed any time Paying Any Tax?
Ans. : Yes
Tax : PAY INTEREST & PENALTY!

20) Do you want growth of India.?
Ans. : Of course, Yes
Tax : Then pay ELECTRICITY TAX, WATER TAX, ROAD TAX, ETC. ETC.

 21) INDIAN : Can I die now?
 Ans. : Wait we are about to launch the FUNERAL TAX!

Very correct, I request everybody, please forward this valuable bit of information in your circle.

Similarly, There are countless illustrations that can simply display the qualities of our INCREDIBLE INDIA.

Wednesday, January 27, 2016

HOW DOES PETROL PRICE IS DETERMINED IN INDIA IS HERE . ..

#PetrolPrice

TEL KE PICHHE KA KHEL. .

देश में पेट्रोल की कीमत कैसे तय होती है, उसकी पूरी प्रोसेस-

कच्चे तेल की वर्तमान कीमत = 50 डॉलर प्रति बेरेल।
(जहाँ,  $1 = 63/-
और 1 बेरेल = 159 लीटर )

यानी, $50 = Rs.3150/-

1 लिटर कच्चा तेल भारत खरीदता है (3150/159) =19.80 रुपयों में।

1 लिटर पेट्रोल बनाने के लिए लगने वाला कच्चा तेल -
0.96 लीटर @19.80/- = 19.00/-

अब कच्चे तेल में से एक लीटर पेट्रोल बनाने की फिक्स्ड कीमत होती है 6 रूपये (ट्रांसपोर्टेशन मिलाकर)

यानी, 19.00 रूपये + फिक्स्ड कीमत, 6 रूपये = 25.00 रूपये में एक लिटर पेट्रोल बनता है।

अब उसमे केंद्र सरकार के टेक्स लगता है, 25% यानी 6 रूपये।
यानी 25 + 6 = 31 रूपये।

और उपर से फिर राज्य सरकार के टेक्स जैसे VAT,
जिसे हम एवरेज 15% गिने तो होते है 5 रूपये यानी कुल मिलाकर होते है 36 रूपये।

और आखिर में पेट्रोल पंप डीलरो को पर लीटर 90 पैसे कमिशन दिया जाता है तो होते है कुल 37 रूपये।

लेकिन फिर भी आज हमे 69/- प्रति लीटर में पेट्रोल मिल रहा है॥

कृपया कड़ी मेहनत से प्राप्त हुई ये जानकारी देश के हर एक नागरिक तक पहुँचाने की कोशिश करे ।
शान है या छलावा

पूरे  भारत  मे एक ही  जगह ऐसी  है  जहा खाने  की चीजें  सबसे सस्ती है


चाय = 1.00

सुप = 5.50

दाल= 1.50

खाना =2.00

चपाती  =1.00

चिकन= 24.50

डोसा = 4.00

बिरयानी=8.00

मच्छी= 13.00

ये  सब चीजें  सिर्फ  गरीबो के  लिए  है
और ये सब Available है  Indian Parliament Canteen मे


और  उन  गरीबो की  पगार है
80,000 रूपये  महीना वो  भी  बिना income tax के

आपके mobile मे जितने  भी  नम्बर save है  सबको forwardकरे ताकि  सबको  पता  चले  …

कि यही कारण  है  कि  इन्हे  लगता है  कि जो  आदमी  30 या 32 रूपये  रोज  कमाता है  वो गरीब  नही है
I believe this valuable bit of information should be shared with every indian that's what is the purpose of this post. 

Saturday, January 23, 2016

THERE IS CERTAIN TRUTH IN THE FOLLOWING SARCASTIC STORY OF PM'S BULLET TRAIN. ..

#BulletTrain



यह कहानी मेरे दिल के बहुत करीब है जरूर पढ़े और कमेंट्स भी लिखे

जैसे ही ट्रेन रवाना होने को हुई, एक औरत और उस का पति एक ट्रंक लिए डिब्बे में घुस पडे़। दरवाजे के पास ही औरत तो बैठ गई पर आदमी चिंतातुर खड़ा था। जानता था कि उसके पास जनरल टिकट है और ये रिज़र्वेशन डिब्बा है। टीसी को टिकट दिखाते उसने हाथ जोड़ दिए।

"ये जनरल टिकट है। अगले स्टेशन पर जनरल डिब्बे में चले जाना। वरना आठ सौ की रसीद बनेगी।" कह टीसी आगे चला गया।

पति-पत्नी दोनों बेटी को पहला बेटा होने पर उसे देखने जा रहे थे।

सेठ ने बड़ी मुश्किल से दो दिन की छुट्टी और सात सौ रुपये एडवांस दिए थे। बीबी व लोहे की पेटी के साथ जनरल बोगी में बहुत कोशिश की पर घुस नहीं पाए थे। लाचार हो स्लिपर क्लास में आ गए थे।

"साब, बीबी और सामान के साथ जनरल डिब्बे में चढ़ नहीं सकते। हम यहीं कोने में खड़े रहेंगे। बड़ी मेहरबानी होगी।"

टीसी की ओर सौ का नोट बढ़ाते हुए कहा।

"सौ में कुछ नहीं होता।आठ सौ निकालो वरना उतर जाओ।"

"आठ सौ तो गुड्डो की डिलिवरी में भी नहीं लगे साब। नाती को देखने जा रहे हैं। गरीब लोग हैं, जाने दो न साब।" अब कि बार पत्नी ने कहा।

"तो फिर ऐसा करो, चार सौ निकालो। एक की रसीद बना देता हूँ, दोनों बैठे रहो।"

"ये लो साब, रसीद रहने दो।दो सौ रुपये बढ़ाते हुए आदमी बोला।

"नहीं-नहीं रसीद दो बनानी ही पड़ेगी। देश में बुलेट ट्रेन जो आ रही है। एक लाख करोड़ का खर्च है। कहाँ से आयेगा इतना पैसा? रसीद बना-बना कर ही तो जमा करना है। ऊपर से आर्डर है।रसीद तो बनेगी ही। चलो, जल्दी चार सौ निकालो वरना स्टेशन आ रहा है, उतर कर जनरल बोगी में चले जाओ।" इस बार कुछ डांटते हुए टीसी बोला।

आदमी ने चार सौ रुपए ऐसे दिए मानो अपना कलेजा निकाल कर दे रहा हो। पास ही खड़े दो यात्री बतिया रहे थे। "ये बुलेट ट्रेन क्या बला है ?"

"बला नहीं जादू है जादू। बिना पासपोर्ट के जापान की सैर। जमीन पर चलने वाला हवाई जहाज है, और इसका किराया भी हबाई सफ़र के बराबर होगा, बिना रिजर्वेशन उसे देख भी लो तो चालान हो जाएगा। एक लाख करोड़ का प्रोजेक्ट है। राजा हरिश्चंद्र को भी ठेका मिले तो बिना एक पैसा खाये खाते में करोड़ों जमा हो जाए।
सुना है, "अच्छे दिन" इसी ट्रेन में बैठकर आनेवाले हैं।"

उन की इन बातों पर आस पास के लोग मजा ले रहे थे। मगर वे दोनों पति-पत्नी उदास रुआंसे ऐसे बैठे थे मानो नाती के पैदा होने पर नहीं उसके सोग में जा रहे हो। कैसे एडजस्ट करेंगे ये चार सौ रुपए? क्या वापसी की टिकट के लिए समधी से पैसे मांगना होगा?

नहीं-नहीं।

आखिर में पति बोला- "सौ- डेढ़ सौ तो मैं ज्यादा लाया ही था। गुड्डो के घर पैदल ही चलेंगे। शाम को खाना नहीं खायेंगे। दो सौ तो एडजस्ट हो गए। और हाँ, आते वक्त पैसिंजर से आयेंगे। सौ रूपए बचेंगे। एक दिन जरूर ज्यादा लगेगा। सेठ भी चिल्लायेगा। मगर मुन्ने के लिए सब सह लूंगा। मगर फिर भी ये तो तीन सौ ही हुए।"

"ऐसा करते हैं, नाना-नानी की तरफ से जो हम सौ-सौ देनेवाले थे न, अब दोनों मिलकर सौ देंगे। हम अलग थोड़े ही हैं। हो गए न चार सौ एडजस्ट।"

पत्नी के कहा। "मगर मुन्ने के कम करना और पति की आँख छलक पड़ी।

"मन क्यूँ भारी करते हो जी। गुड्डो जब मुन्ना को लेकर घर आयेंगी; तब दो सौ ज्यादा दे देंगे।" कहते हुए उसकी आँख भी छलक उठी।
फिर आँख पोंछते हुए बोली- "अगर मुझे कहीं मोदीजी मिले तो कहूंगी-" इतने पैसों की बुलेट ट्रेन चलाने के बजाय, इतने पैसों से हर ट्रेन में चार-चार जनरल बोगी लगा दो, जिससे न तो हम जैसों को टिकट होते हुए भी जलील होना पड़े और ना ही हमारे मुन्ने के सौ रुपये कम हो। उसकी आँख फिर छलके पड़ी।

"अरी पगली, हम गरीब आदमी हैं, हमें मोदीजी को वोट देने का तो अधिकार है, पर सलाह देने का नहीं। रो मत"

कहानी का नाम✏

बुलेट ट्रेन

Monday, January 11, 2016

RECENT BOMBAY HIGH COURT JUDGMENT GOES IN FAVOR OF CRIMINALS...

#IndianHighcourt #IndianJudiciary

BOMBAY HIGH COURT CLEARS DECK FOR MARRIED MEN WHO EXPLOIT GIRLS. .. NOW MARRIED MEN CAN ENTRAP GIRLS & GET AWAY WITH CRIME...

Good news for all those married men who usually lure young girls  hiding their Marital Status and make false promises to establish sexual relations with vulnerable girls in India. A strange & incredible ruling from Mumbai High Court supported a married man who had caught a young collegian in his sexual trap.

In this case, the girl was shocked to discover that her lover was living with his wife the day she had visited his residence unannounced. Mentally aggrieved & shocked to such an extent that she had committed suicide right after she got back home. Though she had exposed the married predator in her suicidal note that she left behind but the high court observed no criminality in it on married man's part and  chose to favor the married criminals in its controversial ruling than to offer justice to the family of innocent victims.

This judgment will no doubt make every married man happy who have committed this crime  and is facing trial in the court.  With this judgment in their favor the married people are likely to be encouraged to commit such crime that can help them get away with it.

In the times when women  are looking for their security in the country this would certainly  spur a nationwide debate on this issue. If this disturbing order is not challenged in the Supreme Court then the suicide notes of the victims would have no value in the Indian courts henceforth.

DELHI CM BOUNCES BACK AFTER CBI RAID IN HIS OFFICE ...

#DelhiCm #ArvindKejriwal #Ddca #ArunJaitley

Latest interview of Arvind Kejriwal by Barkha Dutt



When I watched this extremely bold &  interview I couldn't help watching it till end bcoz of his sheer strength that comes from his integrity. He challenges PM and CBI  both with aggressive audacity that comes from no where but his unblemished integrity.

A A MUST WATCH FOR EVERY INDIAN WHO HAS EXTENDED SUPPORT TO THIS GREAT LEADER IN THE MAKING. 

https://youtu.be/HywMYf1uqNo




Thursday, January 7, 2016

INDIAN SOLDIER VS INDIAN LAW MAKER

#Indian development #Indian politics  #IndianSoldier

कैसे विकास हो उस देश का.........


जहां डेढ लाख सैलरी हर महीना पाने वाले सांसदो की सैलरी incometax free........

और 24 घंटे मौत की छांव मे रहने वाले सिपाही को बीस हजार सैलरी पर भी incometax देना पडता है....

सांसदो को परिवार के साथ रहते हुए भी हर साल पचास हजार phone call free..

 घर से हजारो km. दूर बैठे सैनिक को एक call भी free नही...

एक सांसद को फर्नीचर के लिए 75000 हजार रु,

बार्डर पर सैनिक को ड्यूटी के दौरान बारिस से बचने के लिए टूटी हुई छप्पर...

सांसद को हर साल 34 हवाई टिकट मुफ्त,

सैनिक ड्यूटी जाते हुए भी अपने पैसे से टिकट लेता है........

सांसद को वाहन के लिए 400000rs का ब्याज free लोन

एक सैनिक को घर के लिए लोन भी 12% दर से मिलता है.......

👆👆👆और ये सब वहां हो रहा है जहां पूरा देश इस सैनिक की वजह से अपने परिवार के साथ चैन से सोता है

क्या यही है Digital India....📱

ऐसी स्थिती मे आप देश का विकास करने की सोच रहे है॥

और देश के सभी नागरिको को भी इस बारे मे सोचने की बहुत जरुरत है



पहाड़ में फंसी एक बेटी ने
अपनी मां से पूछा - मां रेडियो पे
सुना ईंडिया जीत गई,
जो खेल रहे थे उन्हे एक करोड़
रुपिया मिला !
.
.
मां बोली – हाँ बेटी,
सरकार कहती है वो देश के लिए खेल रहे थे इसलिए !
.
.
बेटी आसमान में हैलीकॉप्टर से लटकते
जवान को देख के बोली
- मां क्या इन्हे भी मिलेगा एक करोड़ ?
.
.
मां बोली – ना बेटी ना,

हमारे यहां बल्ले से खेलने वाले को ईनाम
मिलता है, जान से खेलने वाले को नही !!
.
.
दिल कॊ छुये तो आगे भेजे
शहीदों के सम्मान में ।
जय हिन्द!
Dr. M P  Singh

Tuesday, January 5, 2016

CAN YOU BELIEVE THIS?

#

जिनकी सोच ऐसी है उनसे उम्मीद क्या कर सकते हैं भाजपा की ताज़ा यादे

1 .पाकिस्तान हमारा भाई है :- RSS

2 .पाकिस्तानी हमारे भाई बहन है :- संभित पात्रा

3 .पाकिस्तान बाँग्लादेश को मिलाकर अखंड भारत, बनाना है :- राम माधव

4 .जवान डकैत है :- वी.के सिंग

5 .मुझे पहले शर्म आती थी भारत देश मे पैदा होने के लिये  :- नरेन्द्र मोदी

6 .भारत सपेरो का देश था :- नरेन्द्र मोदी

7 .पाकिस्तान को बिजली देंगे :- नरेन्द्र मोदी

8 .चिन गलती से हमारी सिमा मे घूस जाता है :- राजनाथ सिंग

9 .देश के जवानों से बडा काम हम करते है, शहीद होना बडी बात नही :- अमितभाइ शाह

10 .जवान से ज्यादा जोखिम व्यापारी उठाता है :- नरेन्द्र मोदी

आज जब पंजाब में आतंकी हमला हुआ तो आपकी अदालत में मोदी जी की वो बातै याद आगई जो उन्होंने मनमोहन सरकार के लिए कहीं थी   ..जरूर देखें वीडियो